अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ जहां एक ओर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, वहीं इस फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट में 1 नवंबर को सुनवाई होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट में फिल्म पर बैन लगाने की याचिका दायर की गई है, जिस पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो पाई। इस याचिका में आरोप है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है। उन्हें गलत और अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है, जो हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाला है। बुधवार को बैन की मांग वाली इस याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए लिस्ट करने से कोर्ट ने इंकार कर दिया।
चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट की इस याचिका पर सुनवाई के लिए अब 1 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है।Thank God की रिलीज पर रोक लगाने की मांग के अलावा याचिका में यह निर्देश देने की भी मांग की गई है कि इसके ट्रेलर और पोस्टर को ‘यूट्यूब’ जैसे इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए। याचिका में कहा गया है कि इसमें भगवान चित्रगुप्त के लिए अपमानजनक एक्सप्रेशन, डायलॉग और भड़कीले सीन्स हैं।
कोर्ट में ट्रस्ट के वकील ने कही ये बात
बुधवार को याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कोर्ट में कहा कि अगर 25 अक्टूबर को फिल्म की रिलीज के बाद इस पर सुनवाई होती है, तो यह याचिका बेकार हो जाएगी। इस पर जजों की बेंच ने कहा, ‘यह इतना जरूरी भी नहीं है, इस पर बाद में सुनवाई हो सकती है।’
याचिकाकर्ता ट्रस्ट ने इस मामले में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड के साथ ही फिल्म के डायरेक्टर इंदर कुमार, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अजय देवगन को पक्षकार बनाया है।
याचिका में फिल्म पर लगे हैं ये आरोप
दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन ‘भगवान चित्रगुप्त’ की भूमिका में हैं। चित्रगुप्त हिंदू देवता हैं, जिनको लेकर खास तौर पर ‘कायस्थ’ जाति के लोगों में अपार श्रद्धा है। फिल्म के खिलाफ याचिका में कहा गया है, ‘देश में कायस्थ के साथ ही अन्य लोगों की धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रतिवादियों द्वारा फिल्म बनाकर और इसे रिलीज कर मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है।’
-Compiled by up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.