आगरा। आज “उ0प्र0 मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना“ के अंतर्गत जनपद में कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 बेबी रानी मौर्य एवं सदस्य राज्य महिला आयोग बबिता चौहान की गरिमामयी उपस्थित में नवीन सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ऐसे बच्चे जिनके माता/पिता की कोविड-19 से दुखद मृत्यु हुई थी तथा जो कक्षा 09 से 12 के छात्र/छात्राएं हैं, को उत्तर प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के अंतर्गत जनपद में आज कुल 20 तथा इससे पूर्व कुल 94 बच्चों को लैपटॉप वितरण किया गया।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों का जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ व बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मा0 कैबिनेट मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 बेबी रानी मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई, उन बच्चों को हमें मुख्य धारा से जोड़ना है, उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 से लेकर अब तक लगातार हर जिले में ऐसे बच्चों को महिला कल्याण विभाग के माध्यम से लैपटाप बच्चों को दिया जा रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आये और बच्चे शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें और देश हित में कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता की कोविड-19 में मृत्यु हो गई है, उनके अभिभावक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। उनकी परवरिश, जिम्मेदारी उठाने वाला कोई नहीं था, ऐसे बच्चों का कोई सहारा नहीं था, हमारी सरकार उनकी सहारा बनी, मंत्री महोदया ने कन्या सुमंगला जैसी विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि निराश्रित सहारा बच्चे ही नहीं, बल्कि बेटियों के लिये भी सरकार ने विभिन्न योजनायें चलाकर बेटियों की चिन्ता की है और उनकी पढ़ाई से शादी तक की चिन्ता सरकार द्वारा की जा रही है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप लैपटॉप के माध्यम से अपने माता-पिता के अधूरे सपने साकार करें, वो आज इस दुनियां में नहीं हैं, लेकिन आपकी प्रगति देखकर वे जरूर खुश होंगे तथा जो लक्ष्य आपने निर्धारित किया है, उस पर निरन्तर चलते रहें, एक दिन सफलता आपको अवश्य मिलेगी, मेरी शुभकामनायें आपके साथ है।
कार्यक्रम में सदस्य राज्य महिला आयोग बबिता चौहान जी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 में आपने अपने माता या पिता खोये, कोई अभिभावक नहीं रहा, ऐसे सभी बच्चों की सरकार ने जिम्मेदारी ली, उनके शैक्षिक उन्नयन में रूकावट न हो उसके लिये मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के अंतर्गत लैपटॉप वितरण की योजना प्रारम्भ की, जिससे कि पढ़ाई बोझ न बने, लैपटॉप आपके जीवन में संचार क्रान्ति तथा पढ़ाई का अवसर मुहैया करायेगा, आप इसका सदोपयोग करें। उन्होंने उपस्थित बच्चों के भविष्य को सुखद व सुन्दर होने की कामना व्यक्त की।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.