गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सीसी ने कहा है कि मिस्र और भारत के बीच संबंधों की ख़ासियत है कि इसमें हमेशा संतुलन और स्थिरता रही है. दोनों के रिश्ते हमेशा विकास पर ही आधारित रहे हैं.
मंगलवार को भारत पहुंचे अब्दुल फ़तेह अल-सीसी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे, यहां उन्होंने कहा,“हम सभी बहुत सकारात्मक के साथ आगे बढ़ते रहे हैं.”
“मैं इस खास दिन के लिए भारत की सरकार और लोगों को बधाई देता हूं. इस मौके पर अतिथि बनना और राष्ट्रीय दिवस में भाग लेना मेरा सौभाग्य है.”
यह पहली बार है कि मिस्र के किसी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
Compiled: up18 News