CM योगी की सटीक निशानेबाजी देख साथ में मौजूद लोग रह गए हतप्रभ

Regional

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गोरखपुर दौरे पर रहें। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में नवनिर्मित मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य पर निशाना भी साधा। उनकी सटीक निशानेबाजी देख साथ में मौजूद लोग हतप्रभ रह गए। मुख्यमंत्री ने पहली ही बार में ‘बुल्स आई’ टारगेट कर दिया, यानी सौ फीसद सटीक लक्ष्य पर ही निशाना।

मुख्यमंत्री की खेलों के प्रति खासी दिलचस्पी है। इसमें भी पारंपरिक भारतीय खेलों के साथ निशानेबाजी से उनका लगाव कई बार सार्वजनिक तौर पर देखा जाता है। जब भी वह सैन्य प्रदर्शनियों और खेल एकेडमी या खेल केंद्रों में जाते हैं तो निशानेबाजी के अभ्यास से खुद को नहीं रोक पाते।

शुक्रवार को गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री जब मल्टीपर्पज हाल में बने शूटिंग रेंज में आए तो उन्होंने दस मीटर रायफल शूटिंग के रेंज पर निशानेबाजी में हाथ आजमाया। उनका पहला शॉट ही बुल्स आई रहा। उनके सटीक निशाने पर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्य चकित होकर मुस्कराने लगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जनपद गोरखपुर में शुक्रवार 596 लाख रुपये की लागत से बने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण किया। इसके साथ ही खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट का वितरण भी किया।

योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि, “पूर्ण विश्वास है कि यहां से प्रशिक्षण लेकर गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर प्राप्त होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,”एक फिट युवा ही एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की आधारशिला तैयार कर सकता है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.