पाकिस्‍तानी अवाम बोली, हमारे उलेमा अब तक हराम और हलाल में फंसे… भारत चांद पर झंडे गाड़ रहा

Exclusive

पाकिस्‍तानी यूट्यूबर शोहेब चौधरी के शो में कई पाकिस्‍तानियों ने खुलकर भारत के चंद्रयान-3 के बारे में अपनी राय रखी।

पाकिस्‍तानी नागरिक इरशाद कहते हैं कि भारत का आईटी सेक्‍टर पूरी दुनिया में बहुत आगे है। स्‍पेस तकनीक की बात करें तो भारत कम से कम प्रयास कर रहा है। पाकिस्‍तान जहां रोटी, कपड़ा और मकान में लगा हुआ है और भारत चांद पर जा रहा है। इसकी एक ही वजह है कि भारत में लोकतंत्र है। भारत में 4 चुनाव जब हुए थे तब पाकिस्‍तान में केवल एक चुनाव हुआ था।

पाकिस्‍तानी उलेमा हराम और हलाल में फंसे

इरशाद ने कहा कि भारत के चांद मिशन का जो पाकिस्‍तान में मजाक उड़ाया करते थे, वे आज मोटरसाइकिल के पार्ट तक बाहर से मंगा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमें भारत के इस चंद्रयान मिशन को लेकर खुश होना चाहिए। यह कहां पर नियम लिखा है कि केवल मुस्लिम देश ही तरक्‍की करें।

अभी तक तो हमारे उलेमा पिछले 50 साल से यह फैसला कर रहे थे कि कैमरे की तस्‍वीर हराम है या हलाल। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की तरक्‍की में सबसे बड़ी बाधा फौज, दूसरे नंबर पर जज और तीसरे नंबर पर उलेमा हैं।

पाकिस्‍तानी नागर‍िक इरशाद ने कहा कि कारग‍िल में तो भारत ने पाकिस्‍तान को सीधे जूता मारा था। उन्‍होंने कहा कि भारत में मुसलमान इसलिए खुश हैं क्‍योंकि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। भारत की आटो मोबाइल इंडस्‍ट्री जापान को पीछे छोड़ चुकी है। भारत की फिल्‍म इंडस्‍ट्री कितना आगे निकल गई है। भारत के इसरो से 8 साल पहले पाकिस्‍तान ने अंतरिक्ष मिशन शुरू किया था लेकिन यह सिर्फ कमीशन के लिए होता है। पाकिस्‍तानी आज देश को छोड़कर जा रहे हैं।

भारत से व्‍यापार शुरू करे पाकिस्‍तान

शोहेब चौधरी कहते हैं कि आज 10 में से 8 पाकिस्‍तानी विदेश जाना चाहते हैं। इरशाद ने कहा कि पाकिस्‍तान को भारत से सीखना चाहिए। पाकिस्‍तान में लोकतंत्र हो और वह भारत के साथ मिलकर काम करें। पाकिस्‍तान को भारत के साथ व्‍यापार करना चाहिए। पाकिस्‍तान अगर भारत से व्‍यापार शुरू करता है तो उसे भारत के मुकाबले ज्‍यादा फायदा होगा। उन्‍होंने कहा कि जिन्‍ना के समय से लेकर अभी तक नेताओं को चलने नहीं दिया गया।

Compiled: up18 News