आगरा: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस सीसीटीवी वीडियो में एक युवक को कुछ लोग बुरी तरह से पीट रहे हैं लेकिन आस पास खड़े लोग उसे बचाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं। इस वायरल सीसीटीवी वीडियो को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है।
सीसीटीवी वीडियो ताजमहल के पास स्थित शिल्पग्राम पार्किंग का बताया कि रहा है। जानकरी के मुताबिक कुछ दबंग वसूली करने वाले लोग तांगा व ऊँट गाड़ी चालकों अवैध वसूली करते हैं। दबंगो ने जिस युवक से मारपीट की है वो ऊँट चालक है।
मौजूद लोगों ने मीडिया से खुलकर बात तो नहीं की लेकिन दबी जुबान से पूरा खेल अवैध वसूली का बताने लगे। उनका कहना है कि ऊंट गाड़ी वाले ने रुपये देने से इनकार कर दिया, तो दबंग ने उनकी पिटाई कर दी। दबंग की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया जिसे वायरल कर दिया है।
बताया जाता है कि जब ऊँट चालक की पिटाई की गई, तब ऊँट गाड़ी में कुछ पर्यटक थे जो इस घटना से बुरी तरह सहम गए। सूत्रों की माने तो वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो के आधार पर ताजगंज थाना पुलिस अब दबंग और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।