पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब सरकार और पुलिस को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि जब देश की सुरक्षा के लिए खतरा था तो अब तक सरकार क्या कर रही थी। वो हथियारों के साथ घूम रहे थे। इतनी पुलिस के बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुए। 80000 पुलिस क्या कर रही है। अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह अदालत में मौजूद थे, लेकिन हाई कोर्ट ने साफ कर दिया कि उन्होंने यह याचिका दाखिल नहीं की है तो वो पीछे जाकर बैठ जाएं। यह पूरा मामला इंटेलिजेंस फेलियर का है।
मान सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि हम अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जी-20 की बैठक होने के कारण पुलिस बिजी थी। पुलिस ने कहा कि वो जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लेगी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद पंजाब सरकार ने बताया कि अमृतपाल के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगा दिया गया है।
4 दिन बाद होगी सुनवाई
अमृतपाल सिंह की ‘वारिस पंजाब दे’ संस्था के लीगल एडवाइजर बठिंडा के इमान सिंह खारा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया था कि अमृतपाल पंजाब पुलिस की अवैध रूप से हिरासत में है। हाईकोर्ट से मांग की है कि पुलिस अफसरों को आदेश दिए जाए कि अमृतपाल सिंह को पेश किया जाए। इस मामले पर चार दिनों बाद फिर से सुनवाई होगी।अमृतपाल पर भगवंत मान का पहला बयान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगवार को पहली बार अमृतपाल सिंह को लेकर बयान दिया है। मान ने कहा कि पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अगर कोई इसपर बुरी नज़र डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते। पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की, हेट स्पीच और कानून के खिलाफ बोल रहे। इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और ये पकड़े गए हैं। हमारे लिए प्राथमिकता किताबें हैं कोई गैर समाजिक ताकत नहीं
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.