मुंबई। अपनी विविध भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित करने वाली अभिनेत्री न्यर्रा एम बनर्जी अब एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं, जो भाषा और संस्कृति की सीमाओं को तोड़कर सीधे दर्शकों के दिल तक पहुंचेगी। उनकी आगामी फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ एक फुल-ऑन पैन-इंडिया एंटरटेनर है, जिसमें न्यर्रा एक बिल्कुल नए, चुलबुले और अनप्रेडिक्टेबल अवतार में नजर आएंगी।
बिहारी लहजा और निडर अंदाज
फिल्म में न्यर्रा का किरदार एक ऐसी लड़की का है जो तेज-तर्रार है और अपनी शर्तों पर जीना जानती है। इस किरदार की सबसे बड़ी खासियत उनका बिहारी लहजा (Bihaari Accent) है, जो कहानी में हास्य और सच्चाई का तड़का लगाता है। यह फिल्म स्लैपस्टिक कॉमेडी के बजाय रोजमर्रा की गलतफहमियों और सिचुएशनल ह्यूमर पर आधारित है, जो इसे महानगरों से लेकर छोटे कस्बों तक के दर्शकों के लिए रिलेटेबल बनाता है।
आशुतोष राणा संग यादगार जुगलबंदी
फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण न्यर्रा एम बनर्जी और दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा की केमिस्ट्री है। जहां आशुतोष राणा अपनी गंभीर और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, वहीं न्यर्रा की चुलबुली एनर्जी उनके साथ मिलकर एक अनोखा संतुलन बनाती है। न्यर्रा की एक्सप्रेसिव बॉडी लैंग्वेज और शानदार कॉमिक टाइमिंग इस फिल्म को खास बनाती है।
“थोड़ा पागल होने की आजादी”
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए न्यर्रा कहती हैं, “यह रोल मुझे थोड़ा पागल होने और खुद को रचनात्मक रूप से अभिव्यक्त करने की आजादी देता है। यही बेबाकी इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है।”
स्मार्ट सिचुएशनल कॉमेडी और देसी चार्म से भरपूर ‘वन टू चा चा चा’ परिवारों के लिए एक बेहतरीन मनोरंजक अनुभव बनने का वादा करती है। इस फिल्म के साथ न्यर्रा एम बनर्जी एक बार फिर साबित करने को तैयार हैं कि वह पैन-इंडिया मनोरंजन की एक मजबूत और वर्सटाइल दावेदार हैं।

