पाकिस्तान ने अपनी जो फिल्म ऑस्कर में भेजी, अब उसे ही कर दिया बैन

Entertainment

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ जॉयलैंड पाकिस्तान की ओर से ऑस्कर में आधिकारिक एंट्री के तौर पर भी भेजी गई है.

इस फ़िल्म को 17 अगस्त को सर्टिफ़िकेट बोर्ड ने हरी झंडी दी थी. हालांकि हाल ही में इसके कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई जाने लगी.

कहा जा रहा है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय देश के रूढ़िवादी तत्वों की ओर से आ रही प्रतिक्रिया से बचने के लिए फिल्म पर बैन लगा दिया.

एक नवंबर को मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया कि फिल्म देश के ‘सामाजिक मूल्यों और नैतिक मानकों पर’ खरी नहीं उतरती है.

अधिसूचना के अनुसार “लिखित शिकायतें मिली हैं कि फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक सामग्री है जो हमारे सामाजिक मूल्यों और नैतिक मानकों के अनुरूप नहीं है और मोशन पिक्चर अध्यादेश 1979 की धारा 9 में निर्धारित ‘शालीनता और नैतिकता’ के मानदंडों के प्रतिकूल है.”

-एजेंसी