रिश्तों की कड़वी हकीकत को प्रदर्शित करती फिल्म ‘दिल बेवफा’ का हुआ प्रीमियर

Entertainment

आगरा के होटल लेमन ट्री में सजी दिल बेवफा की महफ़िल, दर्शकों ने जमकर सराहा

✦ फिल्म जल्द विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सोशल साइट्स पर होगी रिलीज़

आगरा। अफलातून आगरा फाउंडेशन के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म ‘दिल बेवफा’ का भव्य प्रीमियर शो होटल लेमन ट्री में आयोजित हुआ। फिल्म का निर्देशन, पटकथा और संवाद लेखन राजकुमार उप्पल ने किया है।

फिल्म में प्रमुख भूमिका अजय शर्मा और संध्या सिंह ने निभाई हैं, जिनके दमदार अभिनय को दर्शकों खूब सराहा। गोपाल सिंह ने खलनायक और रंजीत चौधरी ने इंस्पेक्टर की शानदार किरदार ने में दर्शकों शुरू से अंत तक बांधकर रखा ।

प्रीमियर शो में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. राहुल राज ने फिल्म को आज के सामाजिक हालातों से जुड़ा हुआ बताते हुए आगरा में इस तरह की सार्थक फिल्मों के निर्माण को सराहनीय पहल कहा।

निर्देशक राजकुमार उप्पल ने बताया कि करीब 40 मिनट की इस फिल्म में आधुनिक रिश्तों में बढ़ते विश्वासघात और फरेब को सशक्त ढंग से प्रस्तुत किया गया है। वहीं निर्माता एवं मुख्य अभिनेता अजय शर्मा ने कहा कि फिल्म की शूटिंग आगरा और दिल्ली-एनसीआर में की गई है तथा इसमें शहर के नए कलाकारों को भी विशेष रूप से अवसर प्रदान किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म जल्द ही विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सोशल साइट्स पर रिलीज की जाएगी।

अन्य भूमिकाओं में बृजेश शर्मा, अविनाश वर्मा, राहुल तिवारी, पल्लवी महाजन, कंवलजीत कौर, राधिका सिंह टंडन, बुलबुल उप्पल, अर्चना सिंह, अविनाश कुलश्रेष्ठ सहित बाल कलाकार सात्विक मेहरा और हर्षवर्धन नज़र आए।

फिल्म के क्रेयेटिव डायरेक्टर अविनाश वर्मा, को-प्रोड्यूसर हिमांशु उप्पल, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रंजीत चौधरी, संगीतकार दीपक जैन और सिनेमोटोग्राफी दुर्गेश शर्मा की है।

-up18News