आगरा। उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर शहीद स्मारक परिसर, संजय प्लेस में शनिवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति और विधायक डॉ. जीएस धर्मेश की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान सरकारी विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक में अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद अतिथियों ने शहीद स्मारक प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी व स्टॉलों का फीता काटकर शुभारंभ किया।
एलईडी पर दिखाई गई यूपी की विकास यात्रा, लखनऊ से हुआ लाइव प्रसारण
आयोजन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आगरा जनपद के विकास कार्यों पर आधारित लघु फिल्म एलईडी स्क्रीन पर दिखाई गई। साथ ही लखनऊ के प्रेरणा स्थल से उत्तर प्रदेश दिवस के मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन देखा और सुना।
उद्यमियों, किसानों और लाभार्थियों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं, मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, प्रगतिशील किसानों और लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले- यूपी ने बदली तस्वीर, कानून व्यवस्था बनी मजबूत
अपने संबोधन में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की भूमि है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में जातीय और धार्मिक दंगे होते थे, कई जगह कर्फ्यू लगते थे, लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त बनाकर कानून व्यवस्था की मिसाल कायम की है।
उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरि है और जनता के विश्वास से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी, जिन्होंने प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर ले जाने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने योजनाओं को धरातल पर उतारा है, निवेश बढ़ा है और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
मंत्री ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है।
सामाजिक संदेश भी दिया
उत्तर प्रदेश दिवस पर मंत्री ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने, एक-दूसरे की मदद करने, जल संरक्षण, पॉलीथिन का प्रयोग न करने, बेटियों के साथ भेदभाव न करने और “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का संकल्प लेने की अपील की।
कई विभागों के स्टॉल लगे, योजनाओं की जानकारी दी गई
कार्यक्रम में परिवहन, कृषि, एनआरएलएम, श्रम, खाद्य एवं रसद, नगर निगम, खादी ग्रामोद्योग, स्वास्थ्य, विद्युत, बाल विकास, महिला एवं बाल विकास, मत्स्य विभाग, केनरा बैंक सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
अधिकारी और छात्र-छात्राएं रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, पीडीडीआरडीए रेनू, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, एआरटीओ आलोक अग्रवाल, डीआईओएस चंद्रशेखर, डीपीआरओ मनीष कुमार, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

