रिवर राफ्टिंग का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में पानी वाली लहरें उसमें कूदती हमारी बोट नजर आने लगती है। ऐसे में हम सभी एक बार लहरों के बीच गोते लगाना चाहते हैं, रोमांच के अनुभव को महसूस करना चाहते हैं। बीते टाइम में रिवर राफ्टिंग का क्रेज भी देश में काफी तेजी से बढ़ा है, यही वजह है कि आपको कई जगहों पर रिवर राफ्टिंग स्पॉट दिख जाएंगे। ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे ज्यादा फेमस है, अगर आप ये एक्टिविटी करने का मन बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। यहां बताए गए कुछ टिप्स से आप रिवर राफ्टिंग का पूरा मजा उठा पाएंगे, साथ ही इनकी मदद से आप कुछ सावधानियां भी बरत सकते हैं।
गाइड की बात सुनें
रिवर राफ्टिंग शुरू होने से पहले गाइड आपको कई सेफ्टी चीजें बताता है। अगर आप उनकी कमांड को अच्छे से फॉलो करते हैं तो रिवर राफ्टिंग अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे। ऐसा करने से बोट का बैलेंस अच्छे से बना रहेगा और बोट को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा।
लाइफ जैकेट और हेलमेट
सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट और हेलमेट पहनना बेहद जरूर है। इसी की मदद से आपको राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा मिलती है। अगर आपकी बोट राफ्टिंग के समय पलट भी जाती है, तो सिर पर पहना हेलमेट चोट लगने से बचा लेगा, साथ ही लाइफ जैकेट पानी में तैरने से आपकी मदद भी करेगी।
चलाएं पैडल
पैडल की मदद से आप नाव को बेहतर चला पाएंगे। ऐसे में जैसे-जैसे नाव आगे बढ़ती है पीछे बैठा गाइड आपको चप्पू चलाने को बोलता है। राफ्टिंग करने से पहले गाइड आपको बोट का हैंडल पकड़ने और चलाने का सही तरीका भी बताते हैं, इस तरह आपको नाव चलाने में ज्यादा ताकत नहीं लगानी पड़ती।
घबराए नहीं
पानी की तेज लहर की वजह से कई बार बोट पलट जाती है या कभी-कभी साथ में बैठने वाले लोग पानी में गिर जाते हैं। ऐसे में लोग पैनिक भी हो सकते हैं, जिस वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। हमारा और गाइड करने वाले का सुझाव यही होता है कि जब-जब वेव बढ़ जाए तो उन्हें देखकर पैनिक न हो और गाइड के कमांड को फॉलो करें। इस तरह आप साथियों को फिर से बोट में लाने में में मदद कर सकते हैं।
स्विमिंग आने पर ही बनाएं मन
अगर आपको स्विमिंग करनी आती है, तब ही आप राफ्टिंग एक्टिविटी की प्लानिंग करें। लाइफ जैकेट आपको सुरक्षित रखती है, मगर स्विंग आने से सेफ्टी की गारंटी और भी ज्यादा बढ़ने लगती है।
राफ्टिंग में साथ ले जाएं सामान
रिवर राफ्टिंग के दौरान आपको सही कपड़ों का चयन जरूर करना चाहिए, वो ही कपड़े पहनकर जाएं जो एकदम आरामदायक हो। ऐसे में राफ्टिंग करते हुए स्विमसूट या जिम ऑउटफिट पहनने चाहिए। कपड़ों के साथ-साथ अपने साथ सनस्क्रीन, सनग्लास, कम्फर्टेबल फुटवियर, पानी की बोतल, सूखे कपड़े लेकर जाने चाहिए।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.