आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र से लापता हुए इंजीनियर के बेटे को थाना पुलिस ने 26 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला। इंजीनियर पुत्र घर से किसी बात पर नाराज हो कर चला गया था। परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से परिजनों को उनके पुत्र को सकुशल लौटाया। अपने बेटे को वापस पाकर परिजन पुलिस का शुक्रिया करते नजर आए।
बता दें कि इंजीनियर कालिंदी विहार निवासी हैं। वर्तमान में चेन्नई में कार्यरत हैं। उनका पुत्र दसवीं का छात्र है। वह सोमवार की सुबह साइकिल सही कराने की कहकर घर से निकला था। कई घंटे बाद भी घर नहीं आया तो परिजन को चिंता हुई। उन्होंने पुत्र के दोस्तों और परिचितों से संपर्क किया। लोगों के अनभिज्ञता जताने पर परिजन थाने पहुंचे। अनहोनी की की आशंका जताते हुए जानकारी तहरीर दी।
एत्माद्दौला के कालिंदी विहार से सोमवार से लापता इंजीनियर पुत्र को पुलिस ने 26 घंटे में खोज निकाला। साइबर सेल ने छात्र को सर्विलांस की मदद से खोज निकाला। छात्र ने पुलिस को बताया कि वह नाराज होकर घर से निकल गया था। बेटे को सही सलामत देख तलाश में जुटे परिवार ने राहत की सांस ली।
इंस्पेक्टर ने बताया मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश के लिए एसआइ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई थी। टीम ने मोबाइल टावर की लोकेशन एवं सीसीटीवी कैमरों की मदद से छात्र का सुराग लगाने में जुट गई। पुलिस टीम ने इंजीनियर के पुत्र को मंगलवार की दोपहर बरामद कर लिया। बच्चे को थाने लाकर पुलिस ने परिजनेां को सूचना दी और उसे उनके हवाले कर दिया. पुलिस ने 26 घंटे के अंदर बच्चे को ढूंढ निकाला जिस पर बच्चे के परिजनों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रशंसा की.