सुल्तानपुर: ट्रेनी सीओ के सरकारी आवास में मिला उसकी पत्नी का शव

Regional

यूपी के सुल्तानपुर में ट्रेनी सीओ की पत्नी का सरकारी आवास में संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटकता शव पाया गया है। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस लाइन में हुई, वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि शिवम मिश्रा जिले में ट्रेनी सीओ के रूप में तैनात हैं। उनका विवाह लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ निवासी राकेश पांडे की बेटी मोनिका पांडे (30) के साथ हुआ था।

आज मोनिका की सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मोनिका के पंखे से लटक कर आत्महत्या करना का मामला सामने आया है। मोनिका पांडे बीएमएस की छात्रा थी और लखनऊ के प्रबुद्ध मेडिकल कॉलेज से बीएमएस कर रही थी। सूत्रों का कहना है कि पत्नी-पति की निगरानी में लगी रहती थी। इसको लेकर अक्सर विवाद भी होता रहता था। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी विधिक कार्रवाई

पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि मोनिका के परिवार में एक भाई और मां है। पिता की मृत्यु हो चुकी है। मृतका के परिजनों को सूचित किया गया है। पुलिस ने शव का मजिस्ट्रेट के द्वारा पंचायत नामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों से तहरी मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने अब तक किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने या मामले में अन्य जानकारी साझा नहीं की है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.