चैट GPT बनाने वाली कंपनी ओपन AI के बोर्ड ने चीफ सैम ऑल्टमैन को हटाया

Business

बोर्ड ने कहा है कि ऑल्टमैन कंपनी के साथ अपने संवाद में स्पष्ट नहीं रहे हैं. वो अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाने से भी पीछे हट रहे हैं. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि वो ऑल्टमैन के योगदान की आभारी है लेकिन बोर्ड के सदस्यों को लगता है कि अब कंपनी को नए नेतृत्व की ज़रूरत है.

दूसरी ओर, ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कंपनी में बिताए दिनों से वो खुश हैं. उन्होंने लिखा, ”इसने मेरे व्यक्तित्व में बदलाव किया और उम्मीद है कि दुनिया को भी इसने थोड़ा-बहुत बदला है. मुझे यहां के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करके अच्छा लगा.”

ओपन एआई का नेतृत्व करने वाले सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व में चैट जीपीटी एआई बोट के आने से दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बहस तेज़ हुई है. ऑल्टमैन का ओपन AI को लॉन्च करने में अहम योगदान रहा है.

Compiled: up18 News