आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानों को चमकाने के लिए थानेदारों के सामने प्रतिस्पर्धा पैदा कर दी है। सभी थानेदार अपने-अपने थानों को चमकाने में जुट गए हैं। एसएसपी से इनाम लेने की होड़ शुरू हो गई है।
जिले में कई थानों की हालत खराब है। इन पर कई साल पेंट हुए बीत गए हैं। हाल ही में थानों में रंगाई- पुताई के लिए सरकार से काफी अच्छा बजट आया है। इसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी थानेदारों से कहा है कि वे अपने थानों को अच्छे तरीके से रंगाई-पुताई कराएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो भी थाना पहले नंबर पर आएगा उसे 15 हजार, दूसरे नंबर पर आने वाले को 10 हजार और तीसरे नंबर पर आने वाले को पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।
जब इनाम देने वाले अधिकारी आईपीएस प्रभाकर चौधरी जैसे हों तो थानेदारों के बीच में कंपटीशन और भी बढ़ जाता है। सभी थानेदार अपने थानों को दूसरे थानों से अधिक चमकाने में जुट गए हैं जिससे एसएससी की नजरों में उनके नंबर बढ़ जाएं।