नवंबर 2024 तक बढ़ाया गया UIDAI के CEO अमित अग्रवाल का कार्यकाल

National

रीता वशिष्ठ को मिला प्रमोशन

अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह भारत सरकार और छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनमें प्रौद्योगिकी, वित्त, नवप्रवर्तन और तकनीकी शिक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विधायी विभाग की सचिव डॉ. रीता वशिष्ठ को केन्द्रीय कानून और न्याय विभाग के सेंट्रल एजेंसी सेक्शन का प्रभारी बनाया गया है। आदेश में कहा गया है कि अस्थायी रूप से अपग्रेड किए गए इस पद की रैंक और वेतन केंद्र सरकार के सचिव के बराबर होगी। तत्काल प्रभाव से यह नियुक्ति लागू हो गई है और 31 जुलाई 2025 तक या फिर अगले आदेश तक जारी रहेगी।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.