अदा शर्मा, सुदीप्‍तो सेन और विपुल शाह की फिल्‍म ‘बस्‍तर’ का टीजर रिलीज

Entertainment

इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन हैं जबकि विपुल शाह इसके क्रिएटिव डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर हैं। 1 मिनट और 15 सेकेंड के ट्रेलर को देखकर इतना तो साफ है कि मेकर्स एक बार फिर अपनी फिल्‍म से राजनीतिक विवाद छेड़ने की तैयारी में हैं। ऐसा इसलिए कि टीजर में अदा शर्मा का किरदार नक्‍सल‍ियों के बहाने दिल्‍ली स्‍थ‍ित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को नक्‍सलियों का हमदर्द बताता है और वामपंथ‍ियों को सड़क पर गोली मारने की बात करता है।

टीजर की शुरुआत एक आईपीएस अध‍िकारी नीरजा माधवन के किरदार से होती है, जो अदा शर्मा निभा रही हैं। इसके बाद करीब 1 मिनट के मोनोलॉग में वह हर कीमत पर नक्सलियों के खिलाफ जाने और जड़ से उखाड़ने की बात करती हैं। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्‍म सच्ची घटना पर आधारित है। साथ ही टीजर की शुरुआत से पहले ही वह यह भी घोषणा करते हैं कि यह फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ के बहादुर फिल्‍मेकर्स की पेशकश है।

JNU को बताया नक्‍स‍लियों का हमदर्द

टीजर वीडियो में अदा शर्मा एक सैनिक के लुक में हैं। वह कहती हैं, ‘पाकिस्तान के साथ 4 युद्धों में हमारे 8738 जवान शाहिद हुए हैं। लेकिन क्‍या आपको क्या पता है हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15000 जवानों की हत्या की है? बस्‍तर में हमारे 76 जवानों को नक्‍सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था। और तब इसका जश्‍न मनाया गया JNU में। सोचिए, हमारे देश की इतनी प्रतिष्‍ठ‍ित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत का जश्‍न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच? बस्‍तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्‍सली और उनका साथ दे रहे हैं, बड़े शहरों में बैठे वामपंथी उदारवादी झूठे बुद्धिजीवी।’

वामपंथ‍ियों को सड़क पर खड़ाकर गोली मारने की बात

अदा शर्मा का यह किरदार यही नहीं रुकता। वह आगे कहती हैं, ‘वामपंथ‍ियों को सड़क पर खड़ाकर सरेआम गोली मार दूंगी। चढ़ा देना फांसी पर। मैं नीरजा माधवन नक्‍सल के ख‍िलाफ युद्ध में खड़ी हूं। जय हिंद।’

द केरल स्‍टोरी’ पर कोर्ट ने लगाई थी फटकार

जाहिर तौर पर ‘बस्‍तर: द नक्‍सल स्‍टोरी’ जिस तरह के दावे कर रही है, उसमें सीधे तौर पर देश के वामपंथ‍ियों और JNU को निशाना बनया गया है। फिल्‍म को ‘द केरल स्‍टोरी’ फेम सुदीप्तो सेन ने डायरेक्‍टर किया है। जबकि इसकी कहानी अमरनाथ झा, सुदीप्तो सेन और विपुल शाह ने लिखी है।

बीते साल ‘द केरल स्‍टोरी’ के दौरान भी फिल्‍म के दावों पर खूब हंगामा हुआ था। मेकर्स ने केरल से पलायन कर आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले लोगों खासकर महिलाओं के ऐसे आंकड़े दिए थे, जिस पर कोर्ट ने भी फटकार लगाई थी। जबकि बाद में मेकर्स ने यू-टर्न लेते हुए ना सिर्फ आंकड़े हटा लिए थे, बल्‍क‍ि यह कहा था कि उनकी फिल्‍म काल्‍पनिक है।

15 मार्च 2024 को रिलीज होगी ‘बस्‍तर’

बहरआल, ‘बस्‍तर’ फिल्म में अदा शर्मा के अलावा इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, यशपाल शर्मा, राइमा सेन और शिल्पा शुक्ला भी नजर आएंगे। यह फिल्‍म इसी साल 2024 में 15 मार्च को रिलीज होने वाली है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.