गुरुवार को ऑस्कर 2023 में बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। दूसरी तरफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना एक बार फिर पैर पसारते हुए दिख रहा है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ स्टार्स के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।
प्रधानमंत्री से मिली ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा
फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड जीतकर भारत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया। अब फिल्म की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजालवेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। 95वें अकादमी अवॉर्ड में ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में जीत हासिल की और अवॉर्ड अपने नाम किया। ऑस्कर 2023 में सम्मान मिलने के बाद अब प्रधानमंत्री ने दोनों को उनकी जीत पर बधाई दी।
टीम को किया प्रोत्साहित
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजालवेज के साथ तस्वीरें शेयर की और लिखा, “‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के सिनेमेटिक जादू और सफलता ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा और तारीफ बटोरी। आज फिल्म से जुड़ी शानदार टीम से मिलने का मौका मिला। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।”
Compiled: up18 News