ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद भारत तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीरीज का आयोजन 18 से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। इसके बाद अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत आएगी।
बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा, ‘भारत विश्व कप के खत्म होने के बाद ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का चर्चित नाम) के खिलाफ वेलिंगटन, तौरंगा और नेपियर में तीन टी20 और आकलैंड में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड आएगा।’
भारत के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है
पहला टी20 – 18 नवंबर
दूसरा टी20 – 20 नवंबर
तीसरा टी20 – 22 नवंबर
पहला वनडे – 25 नवंबर
दूसरा वनडे – 27 नवंबर
तीसरा वनडे – 30 नवंबर
उन्होंने कहा, ‘ब्लैककैप्स इसके बाद पाकिस्तान दौरे और भारत में सीरीज के लिए उपमहाद्वीप के दौरे पर जाएंगे और फिर फरवरी की शुरुआत में टीम स्वदेश लौटेगी और तौरंगा (डे-नाइट) तथा वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की तैयारी करेगी।’
भारत शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेलेगा जो पिछले साल आयोजित होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ एक टेस्ट है। इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज भी होगी। भारतीय टीम इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय की सीरीज के लिए जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।
व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात का टेस्ट भी खेलेगी जबकि 2022-23 के घरेलू सत्र में छह टीम देश का दौरा करेंगी। भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका की पुरुष टीम तथा बांग्लादेश की महिला टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।
न्यूजीलैंड की महिला टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी और वहां से लौटने के बाद टी20 और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच की सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। इसके बाद टीम जनवरी में दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी जहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खेला जाएगा।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.