सऊदी अरब में आज सूडान में लड़ रहे दोनों पक्षों की आमने-सामने बात होगी. सऊदी अरब और अमेरिका ने एक संयुक्त बयान में जेद्दा में सूडान की सेना और के बीच होने जा रही वार्ता का स्वागत किया है.
सूडान की सेना का कहना है कि इस वार्ता का मक़सद ताज़ा संघर्ष से पैदा हुए मानवीय संकट का समाधान खोजना है.
हालांकि अभी तक अर्द्धसैनिक बल आरएसफ़ की तरफ़ से कोई बयान नहीं आया है. वहीं सेना ने जेद्दा में वार्ता में शामिल होने के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने की पुष्टि की है.
संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठन सूडान में मानवीय संघर्ष विराम की मांग करते हुए दोनों पक्षों पर वार्ता का दबाव बना रहे थे.
सूडान में तीन सप्ताह से जारी भारी हिंसक संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और साढ़े चार लाख से अधिक बेघर हुए हैं.
मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि क़रीब 115,000 लोगों ने सूडान के पड़ोसी देशों में शरण ली है.
सूडान के सेना प्रमुख जनरल अब्देल फताह अल बुरहान और अर्द्धसैनिक बल आरएसएफ़ के नेता जनरल मोहम्मद हमदान दागालो के बीच सत्ता को लेकर भीषण संघर्ष चल रहा है.
जनरल बुरहान इस समय सूडान के सैन्य शासक हैं और जनरल दागालो सत्ता में अधिक हिस्सेदारी चाह रहे हैं.
भीषण हिंसा की वजह से मानवाधिकार संगठन प्रभावित लोगों तक मदद नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
यूनिसेफ़ के मुताबिक लड़ाई के पहले 11 दिनों में ही कम से कम 190 बच्चे मारे गए थे और 1700 अधिक घायल हो गए थे.
अभी तक दोनों ही पक्षों ने शांति समझौते के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर नहीं की है.
-Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.