कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है तब्‍बू, करीना और कृति सेनन की फिल्‍म ‘क्रू’

Entertainment

अब यह फिल्‍म शुक्रवार 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े बहुत अच्‍छे नहीं है। ऐसे में यह फिल्‍म अब तीनों हसीनाओं के फैंस और स्‍पॉट बुकिंग के ही भरोसे है। हालांकि, अच्‍छी बात यह है कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। यानी सब ठीक रहा तो ‘क्रू’ को फायदा मिल सकता है।

राजेश कृष्‍णन के डायरेक्‍शन में बनी ‘क्रू’ तीन खूबसूरत एयर होस्‍टेस की कहानी है। तीनों तंगी में जी रही हैं। लेकिन इसी बीच तीनों को पैसा कमाने का मौका मिलता है। मामला थोड़ा पेचीदा और गैर कानूनी भी है। लिहाजा, कहानी में कॉमेडी का तड़का लगता है। सोशल मीडिया पर फिल्‍म को लेकर दर्शकों के दिल में चाहत देखी गई थी, लेकिन अफसोस कि यह रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में बदलती हुई नहीं दिख रही है।

क्रू’ फिल्‍म की एडवांस बुकिंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर तक ओपन‍िंग डे के लिए ‘क्रू’ की महज 79.88 लाख रुपये के टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। देशभर में 4589 शोज के लिए हो रही एडवांस बुकिंग में अब तक सिर्फ 36 हजार 207 टिकटें बिकी हैं। हालांकि, अभी गुरुवार (आज) का आधा दिन बाकी है इसलिए उम्‍मीद यही है कि शुक्रवार सुबह रिलीज से पहले तक यह फिल्‍म कम से कम 1 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग जरूर कर लेगी।

देशभर में 2500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही ‘क्रू’

‘क्रू’ को देशभर में करीब 2500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया जा रहा है। जबकि इसे विदेशों में भी 1000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज करने की तैयारी है। फिल्‍म का रनटाइम 2 घंटे, 3 मिनट और 32 सेकंड है। सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को U/A सर्टिफ‍िकेट दिया है। लेकिन इसके साथ ही कैंची भी चलाई है। पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट आई थी कि सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्‍म में कई गाली वाले डायलॉग्‍स को बदलने के लिए कहा है। इनमें खासकर तब्‍बू के डायलॉग्‍स हैं।

‘क्रू’ को मिलेगा गुड फ्राइडे की छुट्टी का फायदा

शुक्रवार 29 मार्च को गुड फ्राइडे की आंश‍िक छुट्टी है। ‘क्रू’ मूल रूप से मल्‍टीप्‍लेक्‍स के दर्शकों और बड़े शहरों में ज्‍यादा पसंद की जा सकती है। ऐसे में इसे गुड फ्राइडे की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। फिल्‍म की एडवांस बुकिंग भले ही कम हो, लेकिन यदि फिल्‍म के रिव्‍यूज अच्‍छे आते हैं और यह हंसाने में सफल होती है, तो शुक्रवार को दोपहर के बाद शाम और रात के शोज में दर्शकों की संख्‍या जरूर बढ़ेगी।

ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी तब्‍बू-करीना-कृति की ‘क्रू’

‘क्रू’ में तब्‍बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी कैमियो रोल में हैं। फिल्‍म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। एडवांस बुकिंग, गुड फ्राइडे की छुट्टी और फिल्‍म को लेकर दर्शकों में उत्‍साह के स्‍तर को देखकर यही लगता है कि ओपनिंग डे पर ‘क्रू’ देश में 6-8 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लेगी। हालांकि, यदि फिल्‍म की तारीफ होती है और शाम-रात को दर्शकों की संख्‍या बढ़ती तो यह 9-10 करोड़ के आंकड़े को भी छू सकती है।

10 अप्रैल तक ‘क्रू’ के लिए आसमान साफ, उड़ान भरने का मौका

‘क्रू’ के लिए सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसका ट्रेलर और टीजर दर्शकों को पसंद आया है। इसके अलावा फिल्‍म के गाने भी लोगों की जुबान पर हैं। यह सब वीकेंड तक इस फिल्‍म को अच्‍छा बिजनस दे जाएंगे।

बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त ‘शैतान’ के अलावा कोई दूसरी फिल्‍म बहुत कमाई नहीं कर रही है, लेकिन अजय देवगन की यह फिल्‍म भी अब थकने लगी है। यानी ‘क्रू’ के पास खुलकर कमाई करने का मौका है। एक और अच्‍छी बात यह है कि अगली बड़ी रिलीज 10 अप्रैल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ है, यानी ‘क्रू’ के उड़ान भरने के लिए आसमान पूरी तरह साफ है।

-एजेंसी