सरकारी अनुमति न मिलने के बावजूद स्वाति मालीवाल इंफाल एयरपोर्ट पहुंचीं

Politics

राज्य सरकार की रोक के बाद भी पहुंचीं मणिपुर

राज्य सरकार ने उन्हें मणिपुर आने की अनुमति नहीं दी थी लेकिन स्वाति मालीवाल इंफाल पहुंच चुकी हैं। मणिपुर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आई है। मैंने राज्यपाल से मुलाकात की है। उन्होंने सीएम एन बिरेन सिंह से मिलने का समय मांगा है। वह मणिपुर के इंफाल एयरपोर्ट पहुंची हैं। इसके बाद सीएम कार्यालय जाएंगी। अब देखना है कि मणिपुर सीएम स्वाति मालीवाल से मुलाकात करते हैं या नहीं।

मणिपुर में करीब डेढ़ महीने से हिंसा का दौर

मालूम हो कि मणिपुर में करीब तीन महीने से हिंसा का दौर जारी है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है। मैतेई और कुकी समुदाय के बीच मची इस हिंसा में करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 60 हजार लोग गांव-घर छोड़कर राहत कैंपों में रह रहे हैं। कुछ दिनों पहले मणिपुर से दो लड़कियों को नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ाने का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद से मणिपुर के हालात को लेकर पूरे देश में चिंता है।

स्वाति मालीवाल ने कहा, मैं पीड़ितों से मिलना चाहती हूं

वायरल वीडियो के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पीएम और मणिपुर सीएम से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। अब वो मणिपुर जाकर पीड़िताओं से मिलेंगी। इस मौके पर स्वाति मालीवाल ने कहा मैं सीधे सीएम कार्यालय जाऊंगी, मैं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मिलना चाहती हूं।

मैं यौन शोषण पीड़ितों से मिलना चाहती हूं और देखना चाहती हूं कि क्या उन्हें कानूनी सहायता, परामर्श या कोई मुआवजा मिला है। मैं मणिपुर सरकार से अपील करती हूं कि मैं राज्य के लोगों की मदद करने के लिए यहां आई हूं, कृपया मुझे ऐसा करने की अनुमति दें।

Compiled: up18 News