कानपुर में चोरों का हैरान करने वाला कारनामा, सुरंग बनाकर बैंक के स्ट्रांग रूम से पूरा सोना गायब कर डाला

Regional

सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई भौती शाखा है। एसबीआई बैंक में हुई चोरी ने पुलिस के गस्त की पोल खोल कर रख दी है। गुरुवार को कानपुर त्रिपल मर्डर की घटना सामने आई थी। इसके साथ ही गुरुवार को चोरों ने बैंक में रखा पूरा गोल्ड लेकर फरार हो गए। बैंक के पीछे झाड़ियां हैं। सर्द रात की वजह से उस इलाके में बहुत जल्दी सन्नाटा हो जाता है। जिसका फायदा उठाते चोरों ने बैंक के पीछे से सुरंग बनाकर बैंक के अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद लोहे की रॉड से गोल्ड चेस्ट के स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोड़कर करोड़ों का गोल्ड लेकर उड़ गए।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

एसबीआई बैंक में चोरी की घटना के बाद शुक्रवार सुबह फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को स्ट्रांग रूम से कई फिंगर प्रिंट मिले हैं। इसके साथ ही कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और डीसीपी वेस्ट ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोरों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं।

लोन का था गोल्ड

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि एसबीआई की भौती ब्रांच हैं। सुबह थाने पर इन्होने सूचना दी कि बैंक में चोरी हो गई। बैंक में एक कैश चेस्ट है और उसके बगल में गोल्ड चेस्ट है। बैंक के पीछे झाड़ी खडी है। बाउंड्री वॉल में सुरंग लगाकर चोरों ने स्ट्रांग रूम में एंट्री कर गए। गोल्ड चेस्ट का दरवाजा किसी रॉड से खोला है। उससे पूरा गोल्ड चोरी कर लिया गया। इस गोल्ड से लोन दिया जाता है। कितने का गोल्ड चोरी हुआ है। बैंक कर्मियों द्वारा इसका आंकलन किया जा रहा है। कैश चेस्ट से नकदी चोरी नहीं हुई है। इस घटना जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.