जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले की सुनवाई दशहरे के बाद होगी.
जम्मू-कश्मीर को स्पेशल दर्जा दिए जाने संबंधी अनुच्छेद को समाप्त किए जाने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई थीं.
इन याचिकाओं में कहा गया है कि ये मामला बेहद अहम है और मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अगुवाई वाली बेंच को इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द करनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार है और 9 अक्टूबर के बाद कोई भी तारीख़ इसके लिए मुकर्रर हो सकती है.
मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हां, इस पर दशहरा के बाद सुनवाई होगी.”
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने की घोषणा की थी.
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा भी दिया गया था
-एजेंसी