उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर में आज रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली थी। इस दौरान जमकर हंगामा औऱ भगदड़ का वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्यकर्ता बैरिकेडिंग फांदकर स्टेज के पास पहुंच गए। बेकाबू भीड़ देख राहुल गांधी और अखिलेश जनसभा को संबोधित किये बिना ही वापस चले गए।
प्रयागराज-अखिलेश यादव की जनसभा में मची भगदड़, जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता मंच पर पहुंचे.
भगदड़ में कई लोग गंभीर रूप से चोटिल, अखिलेश और राहुल गांधी की है संयुक्त जनसभा, अखिलेश से मिलने से लिए मंच पर पहुंचे कार्यकर्ता pic.twitter.com/OEQCSIEHa9
— Vineet G 🇮🇳 (@aapka_vineet) May 19, 2024
रैली फूलपुर के पड़िला महादेव फाफामऊ में किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश यादव और राहुल गांधी हेलीकप्टर से पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी और अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचते ही भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने लगे। कुछ कार्य़कर्ता तो मंच पर पहुंच गए।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव आज यूपी के प्रयागराज में थे। अधिक भीड़ की वजह से बेकाबू हुए समर्थक बेरिकेड्स तोड़कर मंच तक पहुंच गए। सुरक्षाकर्मी भी भीड़ नहीं संभाल पाए। ऐसे में दोनों नेताओं को जल्द ही अपना संबोधन खत्म करना पड़ा। pic.twitter.com/wJH1F4nD98
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 19, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश और राहुल गांधी के पहुंचते ही भीड़ ने पहले हेलीपैड के पास लगी बैरिकेडिंग तोड दी। इसके बाद जब राहुल गांधी और अखिलेश मंच पर पहुंचे तो सबसे पहले डी के सामने वाली बैरिकेडिंग टूटी और भीड़ अंदर घुस गई। रैली में लगे सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। इसी बीच चारो तरफ की बैरिकेडिंग टूटने लगी। सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहे है जिसे रैली का बताया जा रहा है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.