यूपी के प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुए समर्थक, बेरिकेड्स तोड़ मंच तक पहुंचे

Regional

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर में आज रविवार को  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली थी। इस दौरान जमकर हंगामा औऱ भगदड़ का वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्यकर्ता बैरिकेडिंग फांदकर स्टेज के पास पहुंच गए। बेकाबू भीड़ देख राहुल गांधी और अखिलेश जनसभा को संबोधित किये बिना ही वापस चले गए।

रैली फूलपुर के पड़िला महादेव फाफामऊ में किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश यादव और राहुल गांधी हेलीकप्टर से पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी और अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचते ही भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने लगे। कुछ कार्य़कर्ता तो मंच पर पहुंच गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश और राहुल गांधी के पहुंचते ही भीड़ ने पहले हेलीपैड के पास लगी बैरिकेडिंग तोड दी। इसके बाद जब राहुल गांधी और अखिलेश मंच पर पहुंचे तो सबसे पहले डी के सामने वाली बैरिकेडिंग टूटी और भीड़ अंदर घुस गई। रैली में लगे  सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। इसी बीच चारो तरफ की बैरिकेडिंग टूटने लगी। सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहे है जिसे रैली का बताया जा रहा है।

-एजेंसी