हमास पर “पूरी जीत तक” लड़ने में मदद करेगा अमेरिका में इसराइल के लिए समर्थन

INTERNATIONAL

अपने बयान में नेतन्याहू ने एक सर्वे का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि 80 फ़ीसदी अमेरिकी लोग ग़ज़ा में युद्ध को लेकर इसराइल का समर्थन करते हैं.

नेतन्याहू का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान से ठीक बाद आया है, जिसमें बाइडन ने कहा था कि ग़ज़ा में हमले को लेकर इसराइल पर दुनिया भर से समर्थन खोने का ख़तरा बढ़ता जा रहा है.

मंगलवार को नेतन्याहू ने कहा कि संघर्ष की शुरुआत से ही वो “युद्ध को समय से पहले ख़त्म करने के अंतराष्ट्रीय दबाव से निपटने और इसराइल के लिए समर्थन जुटाने” का कैंपेन चला रहे हैं.

नेतन्याहू ने हाल ही में हुए हार्वर्ड-हैरिस सर्वे का हवाला देते हुए कहा, “हमें इसमें महत्वपूर्ण सफलताएं मिली हैं. सर्वे में दिखाया गया है कि 82% अमेरिकी जनता इसराइल का समर्थन करती है.”

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वह एक संभावित युद्धविराम समझौते पर काम कर रहा है.
बीते सोमवार को अमेरिका ने कहा था कि उसे उम्मीद है कि ‘अगले सोमवार तक’ हमास और इसराइल के बीच युद्धविराम हो सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने अपने बयान में इस ओर इशारा भी किया कि अगर इसराइल “इस तरह से दक्षिणपंथी सरकार के साथ बना रहता है” तो वह “दुनिया भर से समर्थन खो सकता है.”

व्हाइट हाउस और अमेरिका के विदेश विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को पुष्टि की कि अस्थायी युद्धविराम पर बातचीत जारी है, लेकिन बातचीत के सार या संभावित समय सीमा के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.