बेटी कृति के जन्‍मदिन पर भावुक हुए सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, कहा – जुग जुग जिए बिटिया रानी

Entertainment

भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की बेटी कृति का आज जन्‍मदिन है। इस मौके पर खेसारीलाल यादव भावुक नजर आये। उन्‍होंने कहा कि जुग जुग जिए बिटिया रानी। आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव अपनी बेटी कृति से बेहद जुड़े हैं। वहीं, कृति को जन्‍मदिन पर बहुत सारी बधाईयां मिल रही हैं। कृति अभी स्‍कूल में हैं और पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन सिनेमाई पर्दे पर उनकी इंट्री भी हो चुकी है। कृति को अपने पापा से बेहद प्‍यार है।

बता दें कि कृति को सोहरत पिता से जरूर मिली है, लेकिन वह बेहद डाउन टू अर्थ है। सबों का आदर करना उसके संस्‍कार में है। वे सबों से पूरे उत्‍साह के साथ मिलती है। उनका आदर करती है और वह अपने दोस्‍तों के साथ सहज है। यह स्‍वाभाव उन्‍हें अपने पिता खेसारलाल यादव से मिली है। वे अपने पिता को लेकर बेहद प्राउड फील करते हैं।

कृति हाल ही में अपने पिता खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग पूरी की है यह सब जानकारी खेसारी लाल यादव के नीजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी .

-up18news