बिहार के एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनपढ़ कहे जाने के मामले में दिल्ली के सीएम को समन भेजा गया है। पटना हाई कोर्ट वकील रवि भूषण कुमार वर्मा ने सिविल कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ परिवाद दायर किया था। कोर्ट ने परिवाद को लेकर आईपीसी की धारा-332, 500 तथा 505 के तहत संज्ञान लिया है। समन जारी करते हुए कोर्ट ने इस मामले में 19 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख तय की है।
दायर परिवाद में पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता रवि भूषण कुमार ने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, इस वजह से करोड़ों लोग उनके प्रति प्रेम रखते हैं। ऐसे में अगर उन्हें कोई अनपढ़ कहता है तो इससे लोगों की भावना आहत होती है।
आरोप लगाया गया कि जानबूझकर प्रधानमंत्री की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने 19 मई को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनपढ़ कहा था।
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली सरीखे नेताओं के बारे में बिना फैक्ट के आरोप लगाकर फंस चुके हैं। हालांकि इन नेताओं की ओर से मानहानि का मुकदमा किए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में माफी मांग ली थी। अब वह पीएम मोदी को अनपढ़ कहकर फंस गए हैं।
मुश्किल में केजरीवाल की पत्नी भी
दिल्ली की एक अदालत ने दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर कानून का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को तलब किया है
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरजिंदर कौर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता हरीश खुराना की अर्जी पर 18 नवंबर को सुनीता केजरीवाल को आरोपी के तौर पर तलब किया। भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.