बीएसई सेंसेक्स 676.69 अंक उछलकर 73,663.72 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी में भी शानदार तेजी रही। निफ्टी 194.10 अंकों की तेजी के साथ 22,394.65 अंक पर पहुंच गया।
गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 676.69 अंक उछलकर 73,663.72 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी में भी शानदार तेजी रही। निफ्टी 194.10 अंकों की तेजी के साथ 22,394.65 अंक पर पहुंच गया। आपको बता दें कि हरे निशान में खुलने के बाद बाजार में बिकवाली हावी हुआ और लाल निशान में पहुंच गया। हालांकि, आखिरी घंटे खरीदारी लौटने से बाजार में एकदम से उछाल देखने को मिला। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई।
आईटी, फाइनेंस शेयरों में तेजी
बाजार में तेजी को आईटी, फिन सर्विस और रियल्टी इंडेक्स ने लीड किया है। तीनों ही इंडेक्स क्रमशः 1.66 प्रतिशत, 1.09 प्रतिशत और 1.63 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। बाजार में गुरुवार को केवल पीएसयू बैंक इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुआ। इसमें करीब 0.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 445 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 51,153 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 138 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 16,596 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में और 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
वैश्विक बाजार में बनी हुई तेजी
एमएंडएम, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और टाइटन टॉप पांच गेनर्स थे। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एसबीआई और पावर ग्रिड टॉप पांच लूजर्स थे। वैश्विक बाजारों में तेजी बनी हुई है। एशिया के ज्यादातर बाजार हरे निशान में बंद हुए। अमेरिका के बाजार महंगाई उम्मीद से कम बढ़ने के कारण बुधवार के सत्र में तेजी के साथ बंद हुए।
बाजार के जानकारों का कहना है कि सकारात्मक वैश्विक माहौल के कारण भारतीय बाजार में तेजी आई है। अमेरिका में महंगाई उम्मीद से कम बढ़ने के कारण अब लग रहा है कि 2024 में दो बार ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। बैंकिंग, आईटी और इंडस्ट्री सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर
सकते हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.