आगरा: छावनी अस्पताल में डायलिसिस सेंटर और पैथोलॉजी की शुरुआत, अब मिल सकेगा सस्ता इलाज

स्थानीय समाचार

आगरा: छावनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब सस्ता इलाज और सस्ती जांच की सुविधाएं मिल सकेंगी। छावनी अस्पताल में डायलिसिस सेंटर और पैथोलॉजी की शुरुआत की गई है। इस डायलिसिस सेंटर और पैथोलॉजी का शुभारंभ रक्षा सचिव अजय कुमार ने किया। साथ ही पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थायें भी परखी।

लगभग 600 रुपये में होगी डायलिसिस:-

छावनी अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की शुरुआत होने से लोग भी काफी उत्साहित हैं तो वहीं इस डायलिसिस सेंटर का लाभ लेने वाले मरीज को मात्र 600 रुपए ही खर्च करने होंगे। 600 रुपए में उसकी डायलिसिस हो जाएगी। छावनी अस्पताल में पैथोलॉजी की भी शुरुआत की गई है। अस्पताल आने वाले मरीजों को आधार से जांच कराने की आवश्यकता नहीं है। सस्ते और सुलभ दामों पर छावनी की पैथोलॉजी में ही जांच सुविधा मिलेगी।

महंगे इलाज व जांच से परेशान हैं मरीज:-

कोरोना काल के संकट से लोग उभर नहीं पाए हैं वहीं दिन प्रतिदिन महंगी हो रही चिकित्सीय सुविधायों से आम व्यक्ति काफी परेशान है। लोगों की इस समस्या को देखते ही संस्थाओं के सहयोग से मरीज को महंगे इलाज व जांच से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। महंगी चिकित्सीय सुविधा से आम व्यक्ति अपना इलाज भी नहीं करा पाता है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए छावनी अस्पताल में इस तरह की कवायदों को अमली जामा पहनाकर महंगी चिकित्सा सुविधा को सस्ता किया जा रहा है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.