स्टार भारत के आगामी शो ‘मेरी सास भूत है’ के अभिनेता विभव रॉय ने अपने किरदार को लेकर की खुलकर बात

Entertainment

साल 2023 की शुरुआत से ही स्टार भारत अपने दर्शकों के लिए कुछ नया और मनोरंजक पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जनवरी के अंत तक प्रसारित होने वाला यह शो ‘मेरी सास भूत है’ फार्म फिल्म प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। इस शो में अनुभवी अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी जहाँ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी जो कहानी में कई नए तड़के लगाएगा

वहीं अभिनेत्री काजल चौहान इसकी मुख्य भूमिका में होंगी और अब इस शो के लीड एक्टर का भी चुनाव कर लिया गया है जो हैं टैलेंटेड अभिनेता विभव रॉय ! इन्होने इससे पहले कई महत्वपूर्ण शोज़ में अपनी बेहतरीन भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है और अब वे इस शो में बिलकुल अलग किरदार निभाते नज़र आएँगे।

ख़ास बात यह है कि ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी एक ख़ास पहचान बनाने के बाद विभव ने टीवी पर कुल 4 साल बाद वापसी की है ऐसे में इस शो और किरदार में कुछ तो ऐसा ख़ास जरूर होगा, जिसके चलते विवेक ने इसे चुना। आइए जानते हैं कि अपने किरदार और शो पर विभव की क्या है ख़ास राय…

विभव बताते हैं, ”मैं इस शो का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि इस शो में एक बहुत ही अनूठी बात है और इसकी शैली के बारे में बात करें तो यह ड्रामा और मस्ती का एक ख़ास मिश्रण है जो इसे एक पूरा ड्रैमेडी शो बनाता है। ड्रैमेडी एक ऐसी चीज है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं आजमाया है, इसलिए यह मेरा पहला प्रयास होगा। जैसा कि मैंने इस शैली का एक दर्शक के रूप में बहुत आनंद लिया है और मुझे उम्मीद है कि जब मैं इसे पर्दे पर निभाऊंगा तो इसे और भी एन्जॉय करूंगा। मैं इस शो को सीखने के अवसर के रूप में देखता हूं क्योंकि यह मेरे लिए एक ख़ास मौका है।

मैं इस किरदार की तैयारी के दौरान अपनी सीखने की क्षमता को और बढ़ाऊंगा। अगर मैं अपने किरदार की बार करूँ तो शो में मैं ‘सोम’ की भूमिका निभा रहा हूँ, जो आम तौर पर बहुत शांत स्वभाव का लड़का है, लेकिन अपनी मां और दादी की पूरी तरह से विपरीत मांगों के बीच फंस जाता है। खैर, वह इस बेतुकी दुनिया में तर्क की एक पहचान है, और शायद वह वो है जो अपने घर में होने वाली लगातार बहस और मजाक से सबसे कम दिलचस्पी रखता है। यह कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी है और हम इस कहानी को दर्शकों के समक्ष पेश करना चाहते हैं।

बता दें कि इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत ही यूनीक है, जिसमें हल्का ड्रामा और बहुत सारे हास्य तत्व शामिल हैं। यह कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए इस किरदार को निभाने के लिए कलाकारों को कई ख़ास तैयारियां करनी पड़ रही है, जिसमें बनारसी बोली भी शामिल है। इसलिए अब विभव के किरदार में दर्शकों को क्या ख़ास देखने को मिलेगा यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा।

-up18news/अनिल बेदाग मुंबई


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.