एसएस राजामौली की RRR साल 2022 में रिलीज हुई थी, लेकिन जापान में यह अभी भी जलवा दिखा रही है। वहां फिल्म को थिएटर्स में 513 दिन पूरे हो चुके हैं। एसएस राजामौली पिछले कुछ दिनों से जापान में ही हैं, जहां वह RRR की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। फिल्म ने ऑस्कर में तो अपने नाम का डंका बजवाया ही था, और अब जापान में भी जलवा दिखा रही है।
अब हाल ही ‘आरआरआर’ को जापान में ब्रॉडवे थिएटर के रूप में दिखाया गया। एसएस राजामौली की इस फिल्म को जापान के 110 साल पुरानी थिएटर कंपनी ने अडेप्ट किया। राजामौली यह देख खुशी से फूले नहीं समाए और उन्होंने आभार जताया है।
SS Rajamouli ने बताया कि जापान की 100 से अधिक साल पुरानी थिएटर कंपनी ‘ताकाराजुका’ ने उनकी फिल्म RRR को एक म्यूजिकल प्ले के रूप में अडेप्ट किया, और उस पर परफॉर्म किया। एसएस राजामौली भी इस प्ले को देखने पहुंचे थे। उन्होंने ‘ताकाराजुका’ थिएटर कंपनी के मेंबर्स के साथ कुछ तस्वीरें X पर शेयर कीं। इस थिएटर कंपनी में सारी फीमेल मेंबर ही हैं।
ताकाराजुका कंपनी ने RRR पर किया म्यूजिकल प्ले, राजामौली ने की तारीफ
एसएस राजामौली ने X पर लिखा, ‘यह सम्मान की बात है कि हमारी फिल्म RRR को 110 साल पुरानी Takarazuka कंपनी ने म्यूजिकल प्ले के रूप में अडेप्ट किया है। फिल्म की तरह ‘आरआरआर’ के ब्रॉडवे प्ले को अपनाने और उतना ही प्यार देने के लिए जापानी दर्शकों का धन्यवाद। आपने जो रिएक्शन और प्यार दिया, उससे अभिभूत हूं। शो में सभी लड़कियों ने गजब की एनर्जी और अपना टैलेंट दिखाया। ARIGATO GOZAIMASU.’ इसका मतलब जापानी भाषा में थैंक यू है।
एसएस राजामौली को मिला स्टैंडिंग ओवेशन और तोहफा
एसएस राजामौली ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह दर्शकों के बीच खड़े होकर उनका अभिवादन कर रहे हैं और जापानी भाषा में थैंक यू बोल रहे हैं। पूरा थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। स्टेज पर खड़े एक्टर्स स्माइल कर रहे थे और बेशुमार प्यार देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। म्यूजिकल प्ले के बाद लोगों ने एसएस राजामौली को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। वहीं कुछ दिन पहले ही 83 साल की एक जापानी फैन ने एसएस राजामौली को एक हजार ऑरिगेमी क्रेन्स बनाकर गिफ्ट किए थे, जो गुड लक के लिए माने जाते हैं।
RRR की जापान में कमाई और रिलीज
मालूम हो कि एसएस राजामौली बेटे एसएस कार्तिकेय के साथ जापान में हैं। RRR भारत में 24 मार्च 2022 में रिलीज हुई थी, और फिर कुछ महीने बाद 21 अक्टूबर 2022 को जापान में रिलीज किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर करीब 410 मिलियन येन यानी 23 करोड़ रुपये कमाए। RRR में जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में थे। वहीं आलिया भट्ट और अजय देवगन कैमियो रोल में दिखे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.