सपा प्रदेश सचिव ममता टपलू ने गोरखा समाज की समस्याओ को लेकर तहसीलदार सदर से की मुलाक़ात

विविध

आगरा: समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव व पूर्व प्रत्याशी श्रीमती ममता टपलू ने गोर्खा समाज की समस्याओ को लेकर आज तहसीलदार सदर से मुलाक़ात की।

स्थानीय प्रशासन द्वारा आगरा मे गोरखा समाज की जनसंख्या शून्य दिखाकर पिछड़ा वर्ग आयोग लखनऊ को रिपोर्ट भेज दी थी, जिसके सम्बध मे पिछड़ा वर्ग आयोग व जिलाधिकारी महोदय आगरा द्वारा कई बार उक्त प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट तहसीलदार सदर महोदय से मांगी जा रहीं थी, छ : महीने बीत जाने के बाद भी तहसीलदार सदर द्वारा जांच कर रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी है, जिससे आयोग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव श्री मती ममता टपलू ने तहसीलदार सदर आगरा से मिल कर बात रखी, जिससे गोर्खा समाज को अपनी पहचान मिल सके।

ममता टपलू ने कहा की समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।

तहसीलदार सदर ने उक्त प्रकरण का समाधान कर एक सप्ताह मे रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजनें का आश्वासन दिया।

साथ मौजूद रहे, महानगर उपाध्यक्ष अमीर सिंह फौजदार, पूर्व महासचिव श्याम भोजवानी, बिपिन यादव रजा अहमद गोर्खा समाज के जिलाध्यक्ष रवि थापा,गोपाल, मगल सिंह राना, मीना, सुनीता, राम बहादुर, सोनू, सहित समाज के अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी