देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देवरिया में 676 करोड़ से अधिक की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र/चेक का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, जैसे 10 वर्षों में आपने देश से आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद को समाप्त होते हुए देखा होगा, ऐसे ही जो थोड़े तत्व जो अब सिर उठाने का प्रयास कर रहे हैं, इनके भी जहन्नुम में जाने के दिन बहुत शीघ्र सामने दिखाई देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति की भी सीमा होनी चाहिए. जातियों में बांटकर सत्ता सुख भोगने वाले सिर्फ अपने परिवार का विकास करते रहे. आज पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार कड़े कदम उठा रही है, देश गुस्से में है तो समाजवादी पार्टी के नेता पाकिस्तान के प्रवकत के तौर पर बात कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश गुस्से में हैं. सरकार आतंकियों के मददगारों के खत्म की बात कर रही है. लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस-किस प्रकार के बयान आते हैं. यह पता लगाने में ही कठिनाई हो रही है कि सपा के नेता बोल रहे हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव ने कहा हिंदू-हिन्दू को मारता है. कैसा बयान है यह? यानी पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हैं. पहलगाम हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत हुई. जब समाजवादी पार्टी के मुखिया से उनके घर जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा वह हमरे पार्टी का थोड़े ही है. कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है. देश की संवेदना होनी चाहिए अपने नागरिकों पर. अबू आजमी की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके पार्टीके मुंबई के एक पदाधिकारी का बयान सुना होगा. उनका एक सांसद और भी घटाइए बयान देता है.
मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा जब भी जातियों की राजनीति होगी, जब भी विभाजनकारी राजनीति होगी तो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए आपकी सुरक्षा के साथ ऐसे ही खिलवाड़ करने कुत्सित प्रयास करेंगे जैसे कुछ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता कर रहे हैं. हमें एक स्वर से निंदा करनी चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ के भारत को एक स्वर से लड़ना चाहिए. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के संकल्प के साथ बढ़ना चाहिए. आपने जैसे देश से नक्सलवाद के सफाये को देखा है जल्द ही आतंकियों का भी सफाया होगा।।।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देवरिया में थे. सीएम योगी ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया और विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाति के मुद्दे पर भी सपा को कठघरे में खड़ा किया.
उन्होंने कहा कि यह लोग जाती की बात करते हैं, लेकिन जब सत्ता में आते हैं तब तुष्टिकरण की नीति की पराकाष्ठा को पार करते हुए केवल अपने परिवार के हित की बात करते हैं. सीएम योगी कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था. उन्होंने कहा कि इसे लेकर समाजवादी पार्टी के लोग कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि कभी-कभी तो यह पता लगा पाना भी कठिन हो जा रहा है कि ये समाजवादी पार्टी का नेता बयान दे रहा है या पाकिस्तान का कोई प्रवक्ता. उन्होंने कहा कि कानपुर का एक नौजवान पहलगाम गया था अपने परिवार के साथ शुभम द्विवेदी. आतंकियों ने शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी. इस हमले में कानपुर के एक युवा शुभम द्विवेदी की जान चली गई थी. सीएम योगी ने कहा कि सपा के अध्यक्ष से जब पत्रकारों ने पूछा कि कानपुर का जो नौजवान मरा है, आप उसके घर जाएंगे? तो वह (सपा के अध्यक्ष) बोलते हैं कि हमारी पार्टी का थोड़ी था. यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि अपने नागरिकों के साथ देश की संवेदना होनी चाहिए. पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर के एक स्वर से घटना की निंदा कर रहा है और समाजवादी पार्टी के लोग इस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना को लेकर सपा का एक राष्ट्रीय महासचिव बयान देता है कि हिंदू ने ही हिंदू को मारा है. यानी पाकिस्तान को क्लीनचिट देने की कुत्सित चेष्टा. सीएम योगी ने कहा कि उनका एक सांसद उससे भी निचले स्तर का बयान देता है.
सीएम योगी ने कहा कि जब भी विभाजन की, जातिवाद की राजनीति होगी, तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए वे ऐसे ही आपकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने का प्रयास करेंगे, जैसा आज समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेता कर रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई 140 करोड़ लोगों को एकसाथ लड़ना चाहिए. इससे पहले, सीएम योगी ने देवरिया में 501 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. देवरिया को विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित जनसमूह संबोधित कर रहे थे.
-साभार सहित