नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल जाने के सवाल पर कहा है कि अभी हमारा प्रतिनिधिमंडल जाएगा। बाद में मैं भी जाऊंगा। सपा चीफ ने संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर दर्ज एफआईआर को झूठा करार देते हुए कन्नौज सांसद ने कहा कि पुलिस गलत कहानी गढ़ रही है।
संभल घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज संविधान दिवस के दिन उत्सव मनाया जा रहा था, असली संविधान दिवस जब संविधान के रास्ते पर चलेंगे। हम सच्चे समाजवादी हैं। जिस तरह का काम सरकार ने किया है, जहाँ जान चली गई, वहां उत्सव कैसे मनाया जाए। पूरी गलती सरकार की है। एक बार जब सर्वे हो गया तो दोबारा क्यों करवाना है? विपक्ष न जाए वहां, कोई बात न सुन सके इसलिए इंटरनेट बंद हैं। हम सब चाहते हैं वहां जाएँ, हम निकलेंगे तो ये गेट बंद कर देंगे।
सपा चीफ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया। वहां अधिकारी डरा रहें हैं। महिला को बन्दूक दिखा रहें हैं। हमारा डेलीगेशन संभल जायेगा, उसके बाद मैं भी जाऊंगा। सरकार पीड़ित परिवार के लोगों की मदद करें, वरना हम करेंगे मदद। जो लोग सीधे गोली चला रहें थे तो सरकार ने उन पर क्या कार्यवाही की।