लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या समेत 8 सीटों पर सपा ने घोषित किए मेयर कैंडिडेट

Politics

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मेयर की आठ सीटों पर बुधवार रात अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. पार्टी ने लखनऊ , गोरखपुर और अयोध्या समेत आठ सीटों पर मेयर प्रत्याशियों का एलान किया है.

सपा द्वारा बुधवार देर रात जारी चिट्ठी में मेयर पद के आठ प्रत्याशियों का एलान किया गया. पार्टी द्वारा जारी सूची में लखनऊ से बन्दना मिश्रा, गोरखपुर से काजल निषाद, इलाहाबाद से अजय श्रीवास्ता, झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरुर फातिमा और अयोध्या से आशीष पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है.

लखनऊ- वंदना मिश्रा

गोरखपुर- काजल निषाद

इलाहाबाद- अजय श्रीवास्तव

झांसी- रघुवीर चौधरी

मेरठ- सीमा प्रधान

शाहजहांपुर- अर्चना वर्मा

फिरोजाबाद- मशरुर फातिमा

अयोध्या- आलोक पांडेय