घोसी में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्‍याही फेंकी, सपा पर लगा आरोप

Regional

दरसल, दारा सिंह चौहान एक चुनावी जन चौपाल को संबोधित करके दूसरी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। तभी अदरी नगर पंचायत में पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वागत के लिए खड़ा देखकर रुक गए। अभी वह गाड़ी से बाहर ही निकल रहे रहे थे कि तभी कुछ अराजक तत्वों ने दारा चौहान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी। जिस समय स्याही फेंकने का यह कृत्य हुआ उस समय दारा सिंह चौहान के सुरक्षागार्ड भी वहां मौजूद थे लेकिन जबतक वे कुछ समझ पाते तब तक स्याही फेंकने वाला कहीं रफूचक्कर हो गया। वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सपा पर बोला सीधा हमला

घटना के तुरंत बाद दारा सिंह चौहान बिना किसी कार्यक्रम के वापस चले गए। जब इस घटना को लेकर पत्रकारों ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि वे उस समय संगठन की मीटिंग में थे और वहीं उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित गुंडों ने यह किया है। जिला प्रशासन द्वारा मामले की काफी गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही दोषी पकड़ा भी जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके साथ उचित कार्यवाही की जाएगी।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.