सौरव गांगुली ने नए साल के पहले दिन की बल्लेबाजी, ट्वीट करके लिखा… कमिंग सून

SPORTS

वीडियो देखकर लोग कयास लगा रहा हैं कि सौरव गांगुली की बायोपिक आने वाली है। दादा ने यह साफ नहीं किया है कि उन्होंने कमिंग सून क्यों लिखा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की हिंदी में बायोपिक बनने को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं। गांगुली से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिह धोनी समेत टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स पर बायोपिक बन चुकी है।

बता दें कि कप्तानी से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने तक सौरव गांगुली का करियर काफी दिलचस्प रहा है। वह 65 साल के इतिहास में बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने वाले पहले क्रिकेट थे। साल 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे। अक्टूबर 2022 में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ, लेकिन उन्हें अध्यक्ष के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं मिला। दादा ने टीम इंडिया की कप्तानी ऐसे समय पर संभाली थी जब वह मैच फिक्सिंग के साये में थी। इसके बाद उन्होंने टीम को शिखर पर पहुंचाया। साल 2003 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेली। पूर्व कोच ग्रेग चैपल के साथ विवाद के बाद उनकी कप्तानी चली गई।

सौरव गांगुली का करियर

सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर की बात करे तो 113 टेस्ट में 42.17 के औसत से 7212 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े। वहीं 311 वनडे में 41.02 के औसत से 11363 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाया। उन्होंने टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट लिए।

Compiled: up18 News