बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले में गोवा पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है. इस तरह इस मामले में अब चार लोग पुलिस के क़ब्ज़े में हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने गोवा पुलिस के हवाले से बताया है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक अंजुना के एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं जबकि एक को ड्रग पेडलर दत्तप्रसाद गांवकर बताया गया है.
इससे पहले शुक्रवार को फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उनके सहायक सुखविंदर सिंह को गिरफ़्तार किया गया था. पुलिस ने दावा किया था कि सांगवानऔर सिंह ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया था कि उन्होंने सोनाली फोगाट की ड्रिंक में ‘हानिकारक केमिकल’ मिलाया था.
गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने शुक्रवार को बताया था कि पुलिस ने सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच की, जिससे पता चलता है कि कथित सुधीर सांगवान और उनके सहयोगी सुखविंदर सिंह, सोनाली फोगाट के साथ क्लब में पार्टी कर रहे थे.
उनके अनुसार सीसीटीवी फ़ुटेज में दिख रहा है उनमें से एक सोनाली फोगाट को ज़बर्दस्ती कोई पदार्थ दे रहा है.
सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को उत्तरी गोवा के अंजुना में मौत हो गई थी. पहले सोनाली फोगाट की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी, लेकिन गोवा पुलिस ने बाद में इस मामले में हत्या के लिए आईपीसी की धारा 302 जोड़ी.
सोनाली फोगाट के परिवार ने अंजुना पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी. इस शिकायत में परिवार ने सुधीर और सुखविंदर पर सोनाली की हत्या का आरोप लगाया था.
चार पन्नों में दी गई इस शिकायत में सोनाली के भाई ने कहा कि उनकी बहन की संपत्ति हड़पने के इरादे से सुखविंदर और सुधीर ने सोनाली की हत्या की.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.