राखी सावंत के जीवन से सीखी जा सकने वाली कुछ बातें…

Entertainment

मज़ाक नहीं भाई साहब। अगर आप राखी जी के बयानों पर नज़र डालें तो आप पाएंगे कि उन्होंने अपने जीवन का फलसफ़ा कुछ बातों के इर्द-गिर्द ही रखा है। आज राखी सावंत का जन्मदिन है। 25 नवंबर 1978 को राखी सावंत उर्फ नीरू भेड़ा का जन्म हुआ था। राखी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। चलिए इस मौके पर राखी सावंत के जीवन से सीखी जा सकने वाली कुछ बातों पर नज़र डालते हैं।(वैसे ये सब मज़ाक है हां। कोई सीरियस नहीं होगा इनके लिए।)

राखी का पहला फ़लसफ़ा- हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखो।

एक दफा राखी सावंत ने सनी लियोनी के बारे में बोलेत हुए कहा था,”कॉम्पिटीशन इतना बढ़ गया है। यू सनी लियोनी!!! गैट लोस्ट फ्रॉम माय इंडिया।” अब सनी लियोनी का पास्ट चाहे जैसा रहा हो। लेकिन ये बात तो सच है कि सनी लियोनी की भारत में एंट्री(लफंगे शो बिग बॉस की वजह से) बड़ी धूम धाम से हुई थी। फिर इन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया। वो फिल्में बहुत खास सफ़ल ना रही हों। लेकिन बहुत चर्चाओं में ज़रूर रही थी।

यानि सनी लियोनी को शुरुआत से ही सेलेब्रिटी स्टेटस इस देश में मिला है। दूसरी तरफ बेचारी राखी सावंत सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव थी। मगर आज भी उन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस ही माना जाता है। जब राखी ने सनी लियोनी पर उपरोक्त बयान दिया था तब कई लोगों ने कहा था कि कहां राखी सावंत और कहां सनी लियोनी। राखी को देखकर बोलना चाहिए। तो भई यही तो राखी का फ़लसफ़ा है। कि लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखो। भले ही वो कभी हासिल क्यों ना हो। लेकिन प्रयास करने से कुछ ऊंचाई तो मिलेगी ही जीवन को।

राखी का दूसरा फ़लसफ़ा- दोस्ती करो तो निभाओ भी।

जिस वक्त एआईबी के गाली गलौज वाले वीडियो की कंट्रोवर्सी हुई थी तब राखी सावंत ने रणवीर सिंह और करण जौहर के समर्थन में कहा था कि वो दोनों मेरे अच्छे दोस्त हैं। किसी ने उनके साथ चीटिंग की है। राखी ने तो यहां तक कहा था कि वीडियो में तो रणवीर और करण जौहर की ऑरिजिनल आवाज़ भी नहीं है। किसी ने उनकी आवाज़ ही बदल दी है।

जबकी खुद रणवीर सिंह और करण जौहर ने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही। हमें नहीं पता कि राखी सावंत की रणवीर सिंह और करण जौहर से दोस्ती कितनी गहरी है। दोस्ती है भी कि नहीं। लेकिन अगर है तो राखी सावंत के इस बयान से सीखने को मिलता है कि दोस्त के साथ उसकी हर मुसीबत में खड़े रहना है। उससे समर्थन में बोलना है। फिर चाहे ऊल-जुलूल क्यों ना बोलना पड़े।

राखी का तीसरा फ़लसफ़ा- खुद पर पूरा भरोसा रखो।

एक दफा राखी सावंत ने कहा था कि अगर बाबा रामदेव ने उनकी अदाएं देख ली तो वो पक्का अपना कौमार्य खो देंगे। हम सभी जानते हैं कि ऐसा कभी नहीं हो सकता। लेकिन राखी की बातों से इतना तो साबित होता ही है ना कि खुद पर पूरा भरोसा, फुल कॉन्फिडें रखना चाहिए। जो भी कहो तो लठ ठोककर कहो। ऐसे कहो कि एक दफ़ा को सुनने वाला भी सोच में पड़ जाए।

राखी का चौथा फ़लसफ़ा- अपनी कीमत हमेशा ऊपर रखो

राखी सावंत कभी खुद को किसी से कम नहीं मानती। भले ही राखी को उनकी फिल्मों के लिए कम और उनके कंट्रोवर्सियल बयानों के लिए ज़्यादा जाना जाता है। लेकिन राखी खुद को कभी किसी बड़े स्टार से कम नहीं समझती। एक दफा राखी सावंत ने खुद की तुलना आमिर खान से कर दी थी।

राखी ने कहा था,”मैं और आमिर खान एक जैसे हैं। हम दोनों को ही कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला।” वैसे तो राखी जी यहां टैक्निकली गलत हैं। आमिर खान को कई फिल्मी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। लेकिन यहां राखी सावंत का कॉन्फिडेंस एक दफ़ा फिर से देखने को मिल जाता है। राखी कभी खुद को किस से कम नहीं समझती।

राखी का पांचवा फ़लसफ़ा- हम किसी से कम नहीं

एक दफ़ा तो राखी सावंत ने अपनी तुलना लेट एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से कर दी थी। राखी ने कहा था,”फिल्म प्रोड्यूसर्स मुझे वैसे रोल्स ऑफर नहीं करते जैसे कि स्मिता पाटिल को करते थे। अगर करते तो पता चलता कि मैं किस लेवल की एक्ट्रेस हूं।” तो लगता है कि राखी सावंत ने कभी खुद को किसी से कम समझा होगा? नहीं समझा भाई साहब। राखी का मानना है कि हम किसी से भी कम नहीं हैं। हमें बस मौके चाहिए। हमारी तो इतनी ही कहानी है कि मौका मिलेगा तो हम दिखा देंगे।

राखी का छठा फ़लसफ़ा- आपकी नकल करने वालों की तारीफ़ करने में कंजूसी कभी मत करो

जिस वक्त कैटरीना कैफ़ का गाना चिकनी चमेली मशहूर हुआ था उस वक्त राखी ने कहा था,”शायद कैटरीना मुझे पसंद करती है। उसने मुझे फिर से चिकनी चमेली में फॉलो किया। मेरी नकल की।” कोई और होता तो कैटरीना पर तंज कस रहा होता। लेकिन बड़े दिल वाली राखी सावंत ने कैटरीना को प्रेज़ किया। उनका हौंसला बढ़ाया। ये करना हर किसी के बस की बात थोड़ी है भईया। इसी से तो साबित होता है कि राखी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी हैं।

साभार- किस्सा tv के फेसबुक पेज से


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.