बढ़ती महंगाई के बीच EMI चुकाने वालों को RBI ने कुछ राहत दी है. आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में पहली मौद्रिक नीति का एलान कर दिया है और इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट को 6.50 फ़ीसदी पर बरकरार रखा गया है. इससे पहले मई 2022 के बाद से आरबीआई लगातार रेपो रेट में वृद्धि कर रहा था.
कोरोना महामारी के दौरान रेपो दर में कोई बदलाव नहीं हुआ था लेकिन मई 2022 में बढ़ोतरी शुरू हुई थी. इसके बाद लगातार छह बार रेपो दर बढ़ाई गई थी.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि दुनियाभर में बैंकों के नाकाम होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है. उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में महंगाई दर 5.2 फ़ीसदी रहने का अनुमान है.
वहीं, अर्थव्यवस्था 7 फ़ीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
Compiled: up18 News