गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर देशी शराब पीने के कारण 40 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सचिन पिथवा के मुताबिक इस घटना में मंगलवार सुबह तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
शराब पीने से 40 से अधिक बीमार लोगों को इलाज के लिए भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद भेजा गया है. गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया है कि पुलिस अब तक शराब बनाने वाले और बेचने वाले समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
हादसे की जांच में मदद के लिए गुजरात एटीएस मंगलवार सुबह बोटाद पहुंच गई है. भावनगर रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने बताया है कि एसआईटी को एक डीएसपी रैंक के अधिकारी हैड करेंगे.
इसके अलावा गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच भी इस घटना की जांच में जुट गई है.
जहां ये हादसा हुआ है उस गांव के सरपंच जिगर डूंगरानी ने इस घटना के लिए सिस्टम की कथित लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने पत्रकारों को बताया, ”तीन-चार महीने पहले मैंने एसपी और पीएसआई को लिखित में तहरीर दी थी लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला.”
-एजेंसी