IMD Rainfall Alert : अगले चार दिनों तक होगी बारिश, यूपी-दिल्ली में भी बरसेंगे बादल

पहाड़ों पर बर्फबारी और दिल्ली में बारिश, पछुआ हवाओं के असर से मौसम में बदलाव

Regional

हिमाचल प्रदेश में रविवार को देर शाम शिमला के रिज मैदान पर बर्फबारी हुई। जिसके पर्यटकों की संख्या में एकाएक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस बीच दिल्ली में रविवार शाम हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। अब ऐसा ही कुछ सोमवार को यूपी में देखने को मिल सकता है। दरअसल, सोमवार की सुबह राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बादल छाए रहे और रविवार शाम से ठंडी हवा चल रही है। पछुआ हवाओं के असर से मौसम में बदलाव के आसार हैं।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी में बादलों की आवाजाही दिखाई देगी। जिससे दिन के समय तापमान में गिरावट के आसार हैं। हालांकि, रात के समय तापमान में दो डिग्री तक उछाल देखने को मिल सकता है। रविवार को दिन का तापमान 1.1 डिग्री की उछाल के साथ 26.8 और रात का पारा 0.1 डिग्री की बढ़त के साथ 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद न्यूनतम पारे में फिर से गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय हो रहा है। इसके असर से गरज चमक के साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड में 15 दिसंबर तक बारिश हो सकती है। इस दौरान घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, सम्भल, बदायूं, रामपुर और बरेली में बारिश की के आसार हैं।

इसके अलावा, पीलीभीत, शहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकरनगर, बस्ती, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली व सोनभद्र में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.