UP Weather Update: अभी और कंप कंपवाएंगी ये सर्दी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू, यूपी और दिल्ली में जल्द ही होगा कड़ाके की ठंड का अहसास

Regional

नवंबर का आधा महीना खत्म होने वाला है, लेकिन यूपी-दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी भी अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 20 के आस-पास बना हुआ है। आमतौर पर इस समय तक ठीक-ठाक ठंड पड़नी शुरू हो जाती है। हालांकि, सर्दियों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अपडेट सामने आया है।

दरअसल, कश्मीर घाटी और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है, जिसके बाद यूपी और दिल्ली से सटे इलाकों में जल्द ही कड़ाके ठंड शुरू होने वाली है। जिसका एहसास होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में 13 और 14 नवंबर को मौसम शुष्क बना रहेगा। साथ ही कुछ जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा। हालांकि, प्रदेश में 15, 16 और 17 नवंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी।

दूसरी तरफ, दिल्ली में अगले 10 दिनों या उससे अधिक समय तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों में एक कमजोर ऊपरी वायु प्रणाली के प्रभाव से हल्की मौसम गतिविधि हो सकती है, लेकिन कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ मैदानों पर मौसम को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं है। दिल्ली के तापमान में थोड़े बदलाव की उम्मीद है।

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू होने से यूपी और दिल्ली के मौसम पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। जल्द ही कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी। माना जा रहा है कि इस महीने सुबह और शाम के समय हल्की ठंड रह सकती है। दिसंबर की शुरू होने के साथ ही लोगों को स्वेटर और कंबल की जरूरत पड़ने लगेगी।

-साभार सहित