असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने इस्राइल पर हमास के आतंकी हमले की आलोचना नहीं करने के लिए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। हिमंता बिस्व सरमा ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान, तालिबान और कांग्रेस के बयानों में समानता है। असम सीएम ने कांग्रेस और पाकिस्तान के बयान भी साझा किए।
कांग्रेस और पाकिस्तान के बयान में समानता
असम सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के प्रस्ताव और पाकिस्तान-तालिबान के बयानों में समानता है। तीनों ने हमास के आतंकी हमले की आलोचना नहीं की है। तीनों ने ही इस्राइल पर आतंकी हमले की बात नहीं मानी है और साथ ही तीनों महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाए जाने के मुद्दे पर भी चुप हैं। सरमा ने लिखा कि तुष्टीकरण की राजनीति के लिए देशहित का बलिदान करना कांग्रेस के डीएनए में है।
Compiled: up18 News