एलन मस्क और ट्विटर के बीच अगर प्रस्तावित 44 अरब डॉलर की डील पूरी हो जाती है तो मस्क के पास ट्विटर को ट्रांसफॉर्म करने का अपना एक प्लान है.
ये पूरा प्लान क्या है, इसकी पुख़्ता जानकारी तो नहीं है लोकिन इतना ज़रूर है कि आने वाले वक़्त में एलन मस्क का ट्विटर कैसा दिखेगा और इसमें संभावित बदलाव क्या-क्या होंगे, इसका एक अंदाज़ा है.
ये हैं वो चंद चीज़ें जिसे माना जा रहा है कि मस्क के आने पर बदल सकती हैं-
फ़्री स्पीच टाउन स्क्वेयर
एलन मस्क कई बार फ़्री स्पीच की बात अपने नए-पुराने ट्वीट्स में दोहराते रहे हैं. माना जा रहा है कि ये उनकी सबसे अहम प्राथमिकताओं में से एक होगी.
ट्विटर को दुनिया में एक सार्थक बहस शुरू करने के लिए एक “राजनीतिक रूप से निष्पक्ष” डिज़िटल टाउन स्क्वेयर बनाना चाहते हैं जो प्रत्येक देश के क़ानूनों अनुसार अधिक से अधिक फ़्री स्पीच की जगह बनेगा.
ओपेन सोर्स एल्गोरिदम
एआई यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस में मस्क की लंबे समय से रुचि है इस डील में एल्गोरिदम एक बड़ा मुद्दा भी रही है. वह चाहते हैं कि लोगों के बीच ‘विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम कोओपोन सोर्स रखा जाए.’
वह उन प्रणालियों के बारे में बात कर रहे हैं जो कंटेंट को रैंक करती हैं ताकि यह तय किया जा सके कि यूजर्स के फ़ीड पर क्या दिखाई देगा.
वह एक ऐसा ट्विटर बनाना चाह रहे हैं जिसमें मॉडरेशन कम से कम हो.
स्पैम बॉट को हटाना
‘स्पैम बॉट्स’ मस्क के लिए एक व्यक्तिगत परेशानी रहे हैं, कई ट्विटर अकाउंट अतीत में मस्क की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल कर क्रिप्टो के घोटालों को मस्क के नाम से साथ प्रमोट करते रहे हैं. मस्क के आने से ट्विट पर इस तरह के बॉट पर भी एक्शन होने की उम्मीद है.
हर इंसान की पहचान
मस्क ने बार-बार कहा है कि वह चाहते हैं कि ट्विटर “सभी यूज़र्स, इंसानों को प्रमाणित करे”, ये बात भी स्पैम अकाउंट से छुटकारा पाने की उनकी इच्छा से जुड़ा हुआ माना जाता है.
लोगों की पहचान को तेज़ करना उनकी लिए प्राथमिकता है और संभव है कि इसके लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रणाली का सहारा लिया जाए.
-एजेंसियां