उत्तर प्रदेश के नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला को धमकी देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी है। श्रीकांत त्यागी ने गौतमबुद्धनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में आत्मसमर्पण के लिए आवेदन किया है। कोर्ट ने उसके आवेदन पर विचार कर आत्मसमर्पण के लिए 10 अगस्त की तारीख दी है।
दूसरी ओर सूरजपुर कोर्ट ने नोएडा पुलिस से इस केस की रिपोर्ट मांगी है। यूपी पुलिस ने त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। यूपी एडीजी का कहना है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी, उप-निरीक्षक, 4 कांस्टेबल निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार सुबह श्रीकांत त्यागी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था। प्रशासन ने नोएडा के सेक्टर 93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में कार्रवाई की है.
ऋषिकेश में मिली आखिरी लोकेशन
इसके पहले रविवार (7 अगस्त) को गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने पीड़ित महिला से मुलाकात करके उसे अगले 48 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। हालांकि अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है और उसकी आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश में मिली है। रविवार को सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के समर्थन में गुंडे घुस आए। नेता के समर्थक सोसाइटी में पहुंचे, नारेबाजी की और महिला का पता पूछा।
वहीं, खुद को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बताने वाले त्यागी के फेसबुक पर 81,000 और इंस्टाग्राम पर 52,400 फॉलोवर्स हैं। 2019 में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में, वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ और मंच से एक विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्रीकांत त्यागी ने सिर्फ नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी ही नहीं कई और जगहों पर अवैध कब्जा कर रखा है।
-agency
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.