शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाख़िल करके चुनाव आयोग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट ने चुनाव आयोग से अपने ग्रुप को असली शिवसेना का दर्जा दिए जाने की मांग की है. उद्धव ठाकरे के गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल याचिका में कहा है कि चुनाव आयोग इस मामले में कोई कार्रवाई फ़िलहाल नहीं कर सकता है क्योंकि इससे जुड़े कई मामले सुप्रीम कोर्ट में अभी लंबित हैं.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के कई विधायकों की बग़ावत से ये मामला शुरू हुआ था. बाद में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में सरकार बनी और बीजेपी ने उसे समर्थन दिया. इस समय पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य के उप मुख्यमंत्री हैं. इस मामले को लेकर शिंदे गुट और उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.
इसमें एक-दूसरे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने का भी मामला है. अभी ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. उद्धव ठाकरे ने सीएम पद और विधान परिषद से इस्तीफ़ा दे दिया था. एकनाथ शिंदे गुट ज़्यादातर विधायकों और सांसदों के समर्थन का दावा करती रही है. एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत हासिल करने में भी परेशानी नहीं हुई थी.
-एजेंसी