बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में जाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि नीतीश को भूलने की बीमारी हो गई है.
संजय राउत ने कहा कि पिछले एक-दो साल में नीतीश कुमार की बीमारी ज़्यादा बढ़ गई है.
उन्होंने कहा, “उन्हें भूलने की बीमारी हो गई है. कल शायद जब वह दवा वगैराह खा लेंगे तो उन्हें लगेगा कि अरे मैं बीजेपी में आ गया हूं. तब वो वापस इंडिया में आ जाएंगे. ये बीमारी बहुत ख़तरनाक होती है देश के लिए, राजनीति और लोकतंत्र के लिए भी.”
संजय राउत ने कहा, “ये बीमारी सिर्फ़ नीतीश बाबू को नहीं हुई है बल्कि अमित शाह और प्रधानमंत्री जी को भी हो गई है. यही दो प्रमुख नेता हैं जो बार-बार कहते थे कि नीतीश को अब हम पार्टी के साथ नहीं लेंगे, कुछ भी हो जाए. बिहार की जनता को हम वचन देते हैं कि नीतीश हमारे साथ नहीं आएंगे. अब वो भी भूल गए हैं. नीतीश जी की बीमारी उनको भी लग गई है.”
रविवार को नीतीश कुमार ने सुबह राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा और शाम में उन्होंने बीजेपी और एनडीए के अन्य दलों के साथ मिलकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार अब तक नौ बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले चुके हैं.
-एजेंसी